Posts

Showing posts from September 21, 2009

चीन की यह घुसपैठ...

देशों के पारस्परिक  सम्बन्ध , व्यक्तियों के पारस्परिक सम्बन्धों से बहुत भिन्न नही होते. जवाबदेही का अंतर होता है. प्राथमिक उद्देश्य अवसर की निरंतरता व सुरक्षा ही होती है. मिले अवसरों का युक्तिसंगत प्रयोग , देश की घरेलू मशीनरी की जिम्मेदारी होती है और सुरक्षा की जिम्मेदारी पारस्परिक व सामूहिक होती है. अभी चीन से लगे सीमाओं पर जो उपद्रव व शोर हो रहा है , एक विचारणीय मसला है. कुछ जरूरी  सवाल है , चीन ऐसा क्यों कर रहा है.. ? क्या सीमाओं पर ऐसी घटनाएँ स्वाभाविक  है या इनका कोई निहितार्थ भी है.. ? क्या ऐसी घटनाएँ पहली बार हैं... ? भारत सरकार ने ऐसी घटनाओ से निपटने के लिए क्या कोई कारगर रणनीति बनाई है.. ? क्या चीन आधिकारिक रूप से इन घटनाओं की पुष्टि करता है.. ? भारत सरकार के पास कितने संभव विकल्प है इन स्थितियों में...आदि-आदि.. इधर कुछ महीनों से माउन्ट गया के पास चुमार सेक्टर लद्दाख के पास चीनी आवा-जाही बढ़ी है. यह इलाका ' बर्फ की खूबसूरत राजकुमारी ' के नाम से आम जनमानस में प्रसिद्द है. करीब १.५ किलोमीटर तक घुसपैठ की जानकारी देश के प्रमुख अखबार बता रहे हैं. चीनी मिलिटरी के जवान , पत्थ