अमरीका को लेकर गफलत में कभी नहीं रहा।

08/04/2020 Image Source: The Balance # अमरीका_को_लेकर_गफलत_में_कभी_नहीं_रहा । थोड़ा भ्रम उनकी आधुनिक सुविधाओं को लेकर जरूर था, लेकिन कोरोना ने वह भी साफ कर दिया। पूरी दुनिया में अपने रंगरूट बिछाने वाले और सभी छोटे बड़े अनगिन देशों को बम थमाने वाले देश के पास जरूरी दवा, मास्क और सैनीटाइजर पर्याप्त मात्रा में नहीं हैं। उनकी मीडिया इस शर्म से बचने के लिए अब बस चीन के खिलाफ कुछ कांसपिरेसी थ्योरीज ही जब तब कुक कर रही है। वहीं देखिए जर्मनी को, कितनी मजबूती से वह इस महामारी का सामना कर रहा है। दक्षिण कोरिया और चीन एशिया के चमकते सितारे हैं जिन्होंने इस महामारी में अपनी आंतरिक मजबूती का प्रदर्शन किया है, उम्मीद मुझे भारत से भी है। अमरीका की अर्थव्यवस्था का बबल तो सब प्राइम क्राइसिस में ही बर्स्ट हो गया था, लेकिन दो-दो विश्वयुद्धों से अर्जित साख से वह दुनिया भर के देशों को अमरीकी बॉन्ड बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सका। यह अमरीका का भाग्य ही था कि कुर्सी पर ओबामा थे, ट्रंप के बस की तो नहीं ही थी। जब तक ब्रिटिश साम्राज्यवाद का घृणित इतिहास समझ पाया, स्नातक के वर्ष खत्म हो रहे थे। ब्रिटेन